आप की जन्म कुंडली आप के जीवन में प्रकाश ला सकती है ?


आप की जन्म कुंडली आप के जीवन में प्रकाश ला सकती है ?

जन्म पत्रिका से लाभ अगर किसी का जन्म दिन, जन्म समय और जन्म स्थान एकदम ठीक है तो किसी भी विद्वान से अपनी कुंडली के बारे में गनना जरुर कराएँ 

,जन्म पत्रिका के अनुसार कार्य करने से जीवन में प्रायः सफलता मिलती है, कर्मो के अनुसार अच्छे – बुरे फल मिलते है,

ज्योतिषाचार्य नवरत्न वत्स कहते है वैदिक विधियों द्वारा किया गया उपाय कभी खाली नहीं जाता है , 

अच्छे कर्मों से आप अपनी किस्मत बना भी सकते है और उसे ख़राब भी कर सकते है कुंडली में १२ भाव होते है प्रत्येक भाव का अपना फल है जैसे ….,

१ भाव - आपके जीवन में कौन कौन सी परेशानियां हैं, और कब आएगी ? , शरीर क्यों और कब साथ नहीं देता इसका पता होना चाहिए।इन्शान के अन्दर सभी गुण होते हुए भी वो आखिर लाचार क्यों रहता है ?

२ भाव - धन सम्पति सम्बंधित जानकारी ,धन का संग्रह ना होना ।

३ भाव - कुण्डली में कहीं दोष तो नहीं जो आपके भाई बहन के साथ सम्बन्ध खराब कर दे और साझेदारी या व्यापर करने में आप को आपर में कलह करना पड़े ।

४ भाव - मकान,वाहन, जमीन-जायदाद लेने के बाद या अचानक काम में नुक्सान या लेने के बाद भी सुख- सुविधावो में कमी या आपके घर में क्लेश क्यों रहता है ।

५ भाव - किस विषय को चुने जो आप को नई उचाई पर ले जायेगी। साथ ही संतान के बारे में जाने की हमारे बच्चे दुख का कारण तो नही बन रहें हैं और आगे साथ देगे भी या नहीं 

६ भाव - आपके जीवन में कौन सा बुरा वक्त कब और कैसे आएगा, कहीं आपके मित्र ही शत्रु न बन जाये या आप का अपना ही शारीर आप का साथ न छोड़ दे , दुर्घटना या बिमारी कैसे आ सकती है, कहीं ऐसा तो नहीं कि जिसके लिए आपने अपना पूरा जीवन अच्छा करें वही आपको धोखा दें 

७ भाव - आपकी कुण्डली में शादी के बाद जीवन साथी का सुख है या नहीं और होगा भी तो कब होगी , प्रेम विवाह करने के बाद भी तलाक की मुशीबत न आये 

८ भाव - विदेश यात्रा ,कुंडली में जन्म स्थान से दूर जाने को ही विदेशा यात्रा कहते है , अकस्मात दुर्घटना कही आप की जीवन में तो नहीं होगी

९ भाव - आप का भाग्य आप का साथ देगा या नहीं, कही आप अपना कीमती समय बस यूँ ही मौज मस्ती में गुजार रहे है, आपको बहुत ज्यादा सफलता क्यों नही मिलती या कब मिलेगी 

१० भाव - व्यापर करे तो कौन सा करें, पिता से कितना सहयोग मिलेगा , पैत्रिक सम्पति मिलेगी या नहीं ।

११ भाव - जीवन में लाभ होगा या नहीं और होगा भी तो कब होगा और कैसे या हमारे बड़े भाई – बहन या सगे सम्बन्धी साथ देगे या नहीं 

१२ भाव - हमें हानी के बारे में बताता है जैसे किस कार्य को करे जिससे हमें हानी न हो या कही आपका बिज़नस पार्टनर ही आप को नुकसान न पहुंचा दे, या जिसे आप अपना समझते है वो सिर्फ आप की दौलत से प्यार करते है ।

ज्योतिषाचार्य नवरत्न वत्स कहते है जिस भाव में जो ग्रह अशुभ फल प्रदान करे उसका हमें उपाय करना चाहिए ।

Astro-db 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अखंड विष्णु कार्याम

राम

सुन्दरकाण्ड