खराब मंगल

प्रॉपर्टी में हिस्सा
                      और
मंगल का शुभ या अशुभ प्रभाव ... 

सबसे पहले मंगल को समझें मंगल दो प्रकार का होता है मंगल नेक और मंगल बद.. मंगल प्रॉपर्टी भी है.. अब यहां पर बुध की एंट्री होती है मंगल भाई है और बुध बहन है.. 
इस पोस्ट का अभिप्राय सिर्फ इतना है कि जब कभी भी किसी भी परिवार में एक समय के उपरांत जमीन जायदाद का बटवारा किया जाता है तो भाई भाई या भाई बहन में कलेश होता है...
पहले भाई भाई की बात करते हैं.. अगर सभी भाइयों के बीच हुई संपति के बटवारे में कोई छल नहीं हुआ है तो सभी भाइयों का मंगल शुभ फल देगा और घर में मंगल अर्थात् मांगलिक कार्यक्रम होते रहेंगे लेकिन यदि किसी एक भाई ने किसी अन्य भाई का हिस्सा किसी भी तरह की चालाकी या दबंगई से हड़पने की कोशिश की या ले लिया तो मंगल के बुरे फल भुगतने को तैयार रहे.. उनके सम्बन्ध खराब हो जायेंगे...

अब भाई बहन की बात करते हैं.. अगर बहन भाई की मर्जी के बिना उसके पैतृक संपत्ति से हिस्सा लेती है तो वह अपना मंगल खराब कर लेती है शुभ कार्य उसके यहां होना बहुत मुश्किल होगा.. 

दो लोगों के बीच झगड़े की शुरुआत हमेशा मंगल बद वाला जातक ही करेगा चाहे वह स्त्री हो या पुरूष..

मंगल करोगे तो मंगल होगा लेकिन अमंगल करोगे तो मंगल बद हो जाएगा जेल में बंद 70% कैदी मंगल बद वाले है जिनका काम सिर्फ विवादों में लड़कर मंगल खराब कर लेना है.. 

उपरोक्त लेख में मंगल अमंगल का प्रभाव कितना कम या ज्यादा हो सकता है ये कुंडली में अन्य ग्रहों की स्थिति देखकर सटीकता से बताया जा सकता है लेकिन प्रॉपर्टी छीन कर कोई मंगलमय जीवन बिताए ये असंभव है

_ज्योतिष कोई परमात्मा नही यह आपका मार्ग दर्शक है_
*हर तरह की कुण्डली बनवाने या सटीक कुण्डली विश्लेषण हेतू आप हमसे सम्पर्क कर सकते हैं*_

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अखंड विष्णु कार्याम

राम

सुन्दरकाण्ड