क्यों रुष्ठ हो जाते हैं हनुमान जी

हनुमान जी की कृपा किन पर नहीं होती हैं

 हनुमान जी कलियुग में सबसे जल्दी प्रसन्न होने वाले देवता माने गए हैं लेकिन कुछ ऐसे भी काम हैं जो करने पर बजरंगबली की नाराजगी झेलनी पड़ती है, ऐसे में जानें क्या सावधानी रखें.

 हनुमान जी की गिनती भक्त शिरोमणि में से एक में की जाती है. इनकी पूजा अत्यंत सरल और विशेष लाभदायी मानी गई है. सच्चे मन से पूजा करने वालों के लिए हनुमान जी स्वंय दौड़े चले आते हैं और सभी कष्टों का निवारण करते हैं.

मान्यता है कि बजरंगबली के भक्तों पर दुख, पीड़ा, कष्ट, रोग आदि का साया नहीं मंडराता है. शास्त्रों के अनुसार हनुमान जी जल्द प्रसन्न होने वाले देवता हैं लेकिन ऐसे कौन से काम हैं जिन्हें करने पर वह नाराज हो जाते हैं और व्यक्ति पाप का भागी बन सकता है. आइए जानें.

इन लोगों पर नहीं बरसती हनुमान कृपा

जो लोग रात में रसोई या पूजा घर को गंदा छोड़ देते हैं उन्हें हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त नहीं होता है. रात में रसोई में झूठे बर्तन नहीं रखना चाहिए. रात को सोने से पहले घर का मुख्य द्वार साफ-सुथरा रखना चाहिए. तामसिक भोजन न करें. खासकर वो लोग जो मंगलवार का व्रत रखते हैं.
स्त्री सहवास- भगवान हनुमान को ब्रह्मचारी माना जाता है. इसलिए हनुमान को ‘बाल ब्रह्मचारी’ भी कहते हैं. क्योंकि उन्होंने अपने जीवन में अनुशासन, पवित्रता और आत्म-नियंत्रण का पालन किया है. अगर आप मंगलवार का व्रत रखते हैं या बजरंगबली की पूजा करते हैं तो इस दिन ब्रह्मचर्य का पालन जरूर करें और प्रणय संबंध बनाने से बचें, जो अधर्म का रास्ता अपनाता है और दूसरों को भी उसपर चलने के लिए प्रेरित करता है, उस व्यक्ति को भी हनुमान जी की नाराजगी झेलनी पड़ती है. कार्य बनते बनते बिगड़ जाते हैं.
अगर आप चाहते हैं कि हनुमान जी की कृपा आपके ऊपर बनी रहे, तो इसके लिए कभी भी बड़ों का अपमान न करें और न बेवजह क्रोध करें. क्योंकि ऐसे स्वभाव वाले व्यक्ति को भी हनुमान जी बिल्कुल भी पसंद नहीं करते.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अखंड विष्णु कार्याम

राम

सुन्दरकाण्ड