वास्तु

एक आदमी की ज़िद की वजह से सब कुछ ही ख़त्म हो गया। 😳

एक व्यक्ति ने अपना नया मकान बनवाया… उसके रिश्तेदारों ने उसे बहुत समझाया की आपका मकान वास्तु के हिसाब से बिलकुल भी सही नहीं है हम एक वास्तु एक्सपर्ट को जानते हैं एक बार उन्हें बुलाकर आपका मकान दिखा देते हैं। 

ये सब बेकार के अंधविश्वास हैं मैं किसी वास्तु को नही मानता। 

इस मकान में रहने के बाद एक दिन इन्हें अचानक लकवा हो गया…
बड़ी मुश्किल से ठीक हुए…

आपके घर का वास्तु सही नहीं है एक बार वास्तु वालों को बुला लेते हैं। ( इनके रिश्तेदार ने दुबारा इन्हें सलाह दी। ) 

मेरे पास वास्तु वालों को देने के लिए फालतू के पैसे नहीं हैं और ना ही मुझे विश्वास है। 

कुछ महीने पहले इनका इकलौता बेटा सीढ़ियों से उतरते समय मोबाइल पर बात कर रहा था (सीढ़ियों में अभी रेलिंग नहीं लगी थी )
अचानक बैलेंस बिगड़ने ने नीचे गिर गया और उसके सिर में गंभीर चोटें आईं। 

तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा सिर का ऑपरेशन हुआ और डॉक्टरों ने घर भेज दिया। 
अगले ही दिन बाथरूम में बेटे का पैर फिसलने से दुबारा गिर पड़ा… और सिर पर पहले वाली जगह ही चोट लगी। 
फिर से अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा…अबकि बार डॉक्टरों ने इलाज करने से इनकार कर दिया। 
फिर कुछ दिन इलाज चलने के बाद इनका बेटा चला गया। 

इनके रिश्तेदारों ने फिर इन्हें बहुत समझाया… पर यह नहीं माने … अभी दो दिन पहले बीपी बहुत ज़्यादा बढने से इनका ब्रेन हैमरेज हो गया और यह भी नहीं रहे।  

नोट - ईशान कोण में स्टोर बना हुआ था। इनके पिताजी वायव्य दिशा वाले बेडरूम में रहते थे जिसका दरवाज़ा भी अग्निकोण में था। नैऋत्य कोण में किराये के लालच में दो दुकानें बना दी हैं जिनका गेट अन्दर से नहीं होने की वजह से नैऋत्य कोण ही कट गया था और इनके पास जो हिस्सा बचा था उसके नैऋत्य में भी बाथरूम बना हुआ था। पूर्व दिशा में पड़ोसी का ऊँचा मकान होने से पूर्व बिलकुल बंद था। 

इनके रिश्तेदार ने …जब इनके घर का नक़्शा भेजा तो मैंने उन्हें बताया की ऐसे घर में कोई भी पुरुष जीवित नहीं बचता सिर्फ़ महिलाएँ ही रह जाती है। 


_ज्योतिष कोई परमात्मा नही यह आपका मार्ग दर्शक है_
*हर तरह की कुण्डली बनवाने या सटीक कुण्डली विश्लेषण हेतू आप हमसे सम्पर्क कर सकते हैं*_

श्री वैदिक ज्योतिष अनुसन्धान 
Astro-db
7587536024

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अखंड विष्णु कार्याम

राम

सुन्दरकाण्ड