शनि विश्लेषण
शनि विश्लेषण
दुखों के दागों को तमगों-सा पहना,
अपने ही खयालों में दिन रात रहना,
असंग बुद्धि व अकेले में सहना,
जिन्दगी निष्क्रिय बन गयी तलघर,
अब तक क्या किया,
जीवन क्या जिया !!
---------------------------------------------------------
यू तो संसार के सारे सुख - दुःख के ही मुखौटे हैं
🪐 लेकिन ज्योतिष में दुःख का कारक शनि ग्रह है
कुंडली में पीड़ित और कमजोर शनि का होना अपराधबोध और पश्चाताप ला सकता है जो हमें दुःख के ऐसे तालाब में तैरने पर मजबूर कर देता है जो ज्यादा उपयोगी नहीं है.
🪐 पृथ्वी के वायु मंडल में ओजोन परत का कारक शनि ग्रह ही है जो कि सूर्य की खतरनाक पराबैंगनी किरणों की तीव्रता को कम बनाए रखता है
🪐 हालांकि आज जो आकाश में कार्बन बड़ गया है वो धरती पर तापमान लगातार बढ़ा रहा है भले ही गोचर का शनि किसी भी राशि में गोचर करे धूप से बचने के लिए जो sun screen लगाएंगे भी आपको बीमार ही करेगी क्यों कि वह skin के जरिए oil or fat बनकर शरीर में प्रवेश कर जाएगी
🪐 जन्म के समय शनि जिस भी राशि में बैठा हो
यह निर्धारित करता है कि शरीर का कौन सा अंग, ऊतक (Tissue)या Body part संभावित रूप से हाइपोफंक्शनिंग है-यानी अंग या ग्रंथि सुस्त और सामान्य उम्मीद के मुताबिक काम नहीं करता है.
🪐 यदि कुंडली में शनि वक्री है तो
शरीर के उस हिस्से में पीड़ा या खराबी होने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है.
🪐+ 🌙 शनि चंद्र एक साथ होने से या आपस में दृष्टि संबंध होने से शरीर में लसिका तंत्र में ठहराव की समस्या आती है जिसे Lymphatic stasis कहते है जो कि शरीर में
connective tissue diseases
bacterial infections
chronic venous insufficiency
parasitic diseases.
जैसी बिमारियां पैदा करता है
🪐 शनि के पीड़ित होने या शनि से 12th house पीड़ित होने पर व्यक्ति में बहुत घृणित जीवन जीने की आदत हो सकती है, खराब खान-पान, बासी खाना, ठंडा मांस खाना वगैरा.
🪐 वर्ष फल में कुंडली के चौथे भाव में पापी ग्रहों से प्रभावित शनि बैठा हो तो transfer या फिर घर निकाला उस वर्ष हो जाता है यदि जन्म कुंडली में घर से निकाले जाने के योग हों तो.
🪐 पीड़ित और कमजोर शनि त्याग, मठवासी जीवन, आत्म-पृथक, अकेला, दूसरों को अस्वीकार करना ताकि उन्हें अस्वीकार न किया जाए, गंभीर, उदास मृत्यु, क्षय, हानि, अलगाव, बीमारी, संक्रमण और दुर्बलता का डर बनाए रखता है.
👉 ग्रहों के उपायों के साथ साथ अपने आस पास के माहौल और प्राकृतिक हालात बदलने की भी कोशिश करें जीवन सिर्फ किसी एक ही चीज से नहीं बना नदियां, पेड़ पौधे और संसाधन सब ग्रहों के ही कारक हैं.
Astro-db
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें